तावडू, 22 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के सोहना घाटी के समीप 11 तेजरफ्तार बस चालक ने 1 बाइक को टक्कर मार दी। इस सडक दुर्घटना में बाईक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस
पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिला रेवाडी के गांव कमालपुर निवासी नेमीचंद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 21 जनवरी को अपनी बाइक पर अपनी पत्नी राजबला को लेकर अपनी ससुराल खेडला थाना सोहना से अपने गांव कमालपुर था रहा था। जब वह सायं 4 बजे के समीप सोहना धाटी में चढा तो 1 प्राईवेट बस का ड्राईवर बस को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ लाया और बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जो टक्कर लगने वह व उसकी पत्नी सडक़ पर गिर गए और गंभीर चोटे आई। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी पत्नी राजबाला को ज्यादा चोटे होने के कारण डाक्टर ने नलहड अस्पताल में रैफर कर दिया। पुलिस ने नेमीचंद की शिकायत पर बस ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments