गांव कंवरसीका के एक सरपंच पद के दावेदार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर ग्रामीण भडके, सरकारी अफसर कॉलोनी के बाहर प्रदर्शन किया, पुलिस के उचित जांच के बाद उठे

Khoji NCR
2022-01-22 13:17:50

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह/मेवात,22 जनवरी जिला के गांव कंवरसीका के एक सरपंच पद के दावेदार पहलू खां प्रधान के ऊपर गांव के ही उनके विरोधियों द्वारा कथिततौर से फर्जी मत बनाने के आरोप लगाये और ज

ला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक आदि समेत अन्य को लिखित शिकायत भी दे डाली। बताया जा रहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीएम नूंह कैप्टन शक्ति सिंह को मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर पुलिस को जांच पडताल कर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही और सीआईए तावडू पुलिस ने मामलें पर तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार देर सांय सरपंच पद के दावेदार पहलू खां को जांच के लिए बुलवा लिया, इससे उनके समर्थकों का गुस्सा परवान चढ गया और सरकारी आवासीय कॉलोनी के मुख्य द्वारा नूंह-पलवल मार्ग पर जेजेपी जिला अध्यक्ष तैयब हुसैन घासेडिया की अगुवाई में धरना पर बैठ गये और करीब रात 10 बजे खराब मौसम में सरकारी आवासीय कॉलोनी के बाहर सत्तारूढ दल के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में शुरू हुए धरना के दौरान दर्जनों महिला-पुरूषों ने अपनी बिस्तर-रजाई लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भडास निकाली। इस बीच डीएसपी हेड क्वार्टर सुधीर तनेजा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने की लाख कोशिशों के बाद करीब 2 घण्टे बाद उचित कार्रवाई के मिले आश्वासन दिलाने के बाद प्रदर्शनकारी अपने घरों को लौट गये और शनिवार को प्रदर्शनकारियों की तरफ से 5 मौजिज लोग पुलिस अधीक्षक के समक्ष बुलाये गये और उनके द्वारा केस को गहराई से उचित जांच का भरोसा दिलाया गया और इस मामलें में मुकदमा दर्ज हो गया है जो फैसला होगा वह न्यायालय ही करेगा। इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर सुधीर तनेजा का कहना है कि गांव कंवरसीका में फर्जी वोटों के मामलें में बीती रात ग्रामीणों द्वारा उचित जांच का भरोसा के बाद प्रदर्शनकारी घरों को लौट गये और दोषी को बक्शा नहीं जायेगा व बेगुनाह को छेडा नहीं जायेगा।

Comments


Upcoming News