हथीन / माथुर : हथीन सहित पूरे जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्मजयंती को पराक्रम दिवस के रूप में भव्यता से मनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पिछले कई दिनों से तैयारियों
को अमलीजामा पहनाना शुरू कर रखा था। इसी कडी में शनिवार की सांयकाल हथीन भाजयुमो के पदाधिकारियों गोपी भारद्वाज , मोनू शर्मा व इन्द्र बघेल आदि ने शहर में डोर टू डोर जाकर लोगों को हथीन में आयोजित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम में बढ चढकर भाग लेने की अपील की। भाजयुमो हथीन के मीडिया प्रभारी गोपी भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया होता तो आज हमारे युवाओं के सामने प्रेरणा के लिए आजादी काल की लाखों शौर्य गाथाएं होती। लेकिन कांग्रेस ने लाखों बलिदानियों के नाम सामने नहीं आने दिए, जिसके चलते भाजपा ने यह निर्णय लिया कि आजादी के 75वें वर्ष में भुला दिए बलिदानियों के नाम भी उजागर कर देश और प्रदेश के बच्चे-बच्चे तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के भी 2716 से अधिक लोग आजाद हिंद फौज और अन्य आंदोलनों में हिस्सा लेकर देश के लिए लड़े। जिनमे लगभग 345 लोग हरियाणा से शहीदों हुए थे। भाजपा ऐसे सभी वीरों को 23 जनवरी को याद करेगी। सरकार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमो को 23 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक करने का निर्णय लिया है। मीडिया प्रभारी गोपी भारद्वाज ने बताया कि पराक्रम दिवस पर हथीन क्षेत्र के हर गॉव और वार्ड में स्वतंत्रता सेनानी या उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
Comments