तावडू : खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सक्ष्म रिव्यू को लेकर 1 बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिका सहित सभी विद्यालयों के मुखिया व डीडीओ मौजूद रहे। बैठक में स्कूल स
ंबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक ने कहा कि भिवानी बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 1०वीं व 12वीं की कक्षाओं के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतू कमेटी गठित कि जाए, जिससे हर स्कूल में विषयवार सुधार लाया जा सके। विद्यालयों में ऑनलाईन क्विज करवाने व क्विज में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए गए। सभी अध्यापकों व बच्चों की दैनिक हाजरी और तापमान दर्ज कराएं। अवसर ऐप व उम्मीद ऐप पर अधिक से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन किया जाए, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके। परिवार पहचान पत्र सभी को पूरा करें। उन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन प्रत्येक स्कूल नियमित रूप से करे। इसके अलावा भी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल मुकेश शास्त्री, रमेश गैरा, महेन्द्र गोतम, नरेश कुमार, सुमन यादव, ब्लाक कोर्डिनेटर अजय सहरावत, प्रवक्ता राजकुमार, किरण यादव, निशा शर्मा, शेर सिंह, बीआरपी रविन्द्र कुमार, एबीआरसी सीमा रानी आदि मौजूद थे।
Comments