शहर के गुरुग्राम-अलवर हाईवे स्थित अंबेडकर चौक पर पुलिस को मिली कामयाबी। चार नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका । शहर के अंबेडकर चौक के समीप मुखबिर
ी सूचना पर पुलिस ने गोवध के लिए राजस्थान ले जा रही गोधन को गौ तस्करों से मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है पुलिस ने मौके से अट्ठारह गोधन को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है जबकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इस मामले के संदर्भ में चार नामजद आरोपी वकील पुत्र मुफीद, हकमु पुत्र शमशु निवासी मड़ियाकी, सलीम पुत्र आमीन निवासी इम्दाना, खली पुत्र इन्ना निवासी पंचगवां गोतस्करों पर विभिन्न धाराओं में अभियोग अंकित कर उनकी तलाश तेज कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी चौकी प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि गोतस्कर गोधन को एक कंटेनर में लादकर उनका वध करने के लिए उन्हें राजस्थान की ओर ले जाने वाले हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर यहां के हाईवे स्थित अंबेडकर चौक पर नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान शक की बिनाह पर एक कंटेनर को रूकने का इशारा पुलिस की ओर से दिया गया, लेकिन कंटेनर में सवार तस्करों ने पुलिस को देखकर गाड़ी को दौड़ा लिया। पुलिस के जवानों ने गाड़ी का मुस्तैदी से पीछा कर उसे घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरता देख तस्कर गाडी को छोडक़र फरार हो गए। कंटेनर की तलाशी के दौरान उसमें पुलिस को 18 गोधन बरामद हुआ और उसकेे अलावा लोहे की कुल्हाड़ी लोहे की छुरी व 25 मीटर रस्सी बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी गोधन को सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिया गया है वहीं गाड़ी को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Comments