नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ भारत सरकार के तत्वाधान में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं जिला परियोजना संयोजक राजबाला यादव के मार्गदर्शन में आज जिला स्तरीय सेफ्टी व सिक्
योरिटी का ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। 19 से 21 जनवरी तक विभिन्न विषयों पर जिले के 77 कलस्टरो से 154 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी एपीसी हरमेन्द्र यादव ने बताया कि इसमें फर्स्ट ऐड, होम नर्सिंग व आपदा प्रबन्धन पर सेवानिवृत फर्स्ट ऐड व्याख्याता टेकचन्द यादव ने तथा पोक्सो व जेजे एक्ट बच्चों की सुरक्षा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नामांकित अधिवक्ता राजकुमार कोठारी व अजय पांडे ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रग्स सेंटर नारनौल से चैयरमेन आरएस रंगा ने ड्रग्स एब्युज व सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से नामांकित डा. पवन यादव व डा. अविनाश पुनिया ने संक्रमित बीमारियों व कोविड व्यवहार पर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमडीएम सुरक्षा पर दिनेश कुमार, सड़क सुरक्षा व रोल ऑफ पुलिस पर एसएचओ ट्रेफिक सत्यनारायण, साइबर सुरक्षा पर एएसआई कृष्ण कुमार, भवन सुरक्षा पर शम्मी कपूर, एग्जाम सेंटर व आत्म नियंत्रण पर एपीसी डा. विक्रम सिंह तथा अन्य विषयों पर वीरेंद्र सिंह, विजयपाल व श्रुति मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाइट प्रिंसिपल सुभाष चंद, व्याख्याता लाल चंद व समस्त डाइट स्टाफ बीआरपी संदीप, एपीसी धर्मवीर व खुशीराम यादव का पूर्ण सहयोग रहा है।
Comments