पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) E :- इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्विनी की तरफ से एक जरूरत मंद महिला को जो कि हुड्डा चौक पर फलों की रेहड़ी लगाती है, विधवा है और उसके एक जवान बेटे की भी मौत हो चुकी है. इस महिला न
े अपने पति के इलाज के लिए काफी पैसा उधार लिया था तो अब परिवार की हालत ठीक नहीं चल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब उसकी सहायता के लिए आगे आया और पिछले महीने की भांति ही इस महीने भी उसके परिवार के सदस्यों के लिए राशन उपलब्ध कराया गया. क्लब की अध्यक्ष नमिता तायल ने बताया कि इस महिला की विधवा पेंशन के पेपर भी पूरे करवा दिए गए हैं और अगले दो तीन महीने के बाद से इस महिला की पेंशन भी शुरू हो जाएगी. प्रोजेक्ट चेयरमैन पूजा गुप्ता ने बताया कि इसके बाद इसके अनाथ बच्चों की पेंशन की कार्यवाही भी शुरू की जाएगी ताकि फिर इनके परिवार का भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके. इस मौके पर नमिता तायल के साथ उपाध्यक्ष कुसुम गौर, आई एएस ओ सुमन गर्ग, पारुल गुप्ता उपस्थित थे.
Comments