उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार के लिए 26 तक कर सकते हैं आवेदन

Khoji NCR
2022-01-21 13:19:07

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ नेहरू युवा केंद्र की ओर से ऐसे उत्कृष्ट युवा मंडल व महिला मंडल जो सामाजिक क्षेत्र व अन्य साहसिक कार्य में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने

के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक मंडल 26 जनवरी तक नेहरू युवा केंद्र नारनौल में आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके लिए युवा मंडल का सोसायटी एक्ट में पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ युवा मंडल को 25 हजार रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र नारनौल द्वारा ऐसे युवा और महिला मंडल को जिला स्तर पर पुरस्कार देगा जिन्होंने किसी गांव में सामाजिक क्षेत्र में स्वास्थ्य, पर्यावरण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, शिक्षा को बढ़ावा देना, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद और अन्य साहसिक कार्यक्रमों में भाग लिया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र नारनौल से संबंध सोसायटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड महिला मंडल, युवा मंडलों से जिला स्तर पर उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार के लिए आवेदन 26 जनवरी तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक युवा मंडल द्वारा वर्ष 2019-20 और 2020-21 में आयोजित की गई गतिविधियों के आधार पर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा ग्रेडिंग कर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। मंडल द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, साक्षरता, महिला सशक्तीकरण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक खेलकूद कार्यक्रमों, सामुदायिक संपत्ति का निर्माण, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दिवसों व सप्ताह का आयोजन, सामाजिक बुराइयों तथा अन्य स्थानीय समस्याओं के निराकरण, सामाजिक कल्याण, अल्पबचत, आपदा प्रबंधन आदि क्षेत्रों में किए गए कार्यो को मध्य नजर रखकर युवा मंडल का पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि युवा मंडल का सोसायटी एक्ट में पंजीकृत होना अनिवार्य है साथ में युवा मंडल व महिला का संबंधित वर्ष का कार्यक्रम विवरण, कार्यक्रम के फोटोग्राफ, आडिट रिपोर्ट भी चार्टर्ड एकाउंटेंट से होना अनिवार्य है। जिला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ युवा मंडल को 25 हजार रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा चयनित मंडल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी अग्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विलंब से प्राप्त व अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित आवेदन पत्र नेहरू युवा केंद्र नारनौल से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त कर सकते हैं। नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को भी श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार के लिए निर्धारित आवेदन पत्र दिया गया है।

Comments


Upcoming News