बिछोर थाना पुलिस ने फरीदाबाद से चोरी हुए ट्रैक्टर सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2022-01-21 13:10:10

थाना प्रभारी मलखान सिंह ने तत्परता दिखाते हुए एक दिन पहले चोरी हुए ट्रैक्टर को किया बरामद सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर --------- नूंह। बिछोर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दिन पहले फरीदाबाद क

े सेक्टर 58 से चोरी हुआ एक ट्रैक्टर दो आरोपियों सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। बिछोर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ चोरी किया ट्रैक्टर भी बरामद कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि उन्हें गुरुवार को गुप्त सूचना मिली की फरीदाबाद से दो चोर एक ट्रैक्टर चुराकर बीसरू होते हुए पुनहाना के रास्ते कामां राजस्थान जाएंगे, अगर पुलिस मुस्तैदी से नाकाबंदी कर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर सकती है तो उन्हें काबू किया जा सकता है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मलखान सिंह ने एसआई दीपचंद के नेतृत्व में एक टीम गठित की और बिसरू गांव से बाहर नाकाबंदी कर पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करती रही। थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि धुंध के कारण उन्हें कोट गांव की ओर से एक ट्रैक्टर धीरे-धीरे आता हुआ दिखाई दिया, जिस पर 2 लोग सवार थे। पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकवा कर दोनों से ट्रैक्टर के कागज मांगे तो दोनों ही ट्रैक्टर से उतरकर भागने लगे, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों की पहचान वसीम पुत्र गन्नी हाथियाका, थाना बरसाना यूपी, शोएब पुत्र सदीक निवासी सबलाना ,थाना कामा ,जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि आरोपियों से ट्रेक्टर स्वराज नंबर एचआर 51 सी ई 4379 बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्या कहते हैं थाना प्रभारी मलखान सिंह थाना प्रभारी मलखान सिंह का कहना है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चोरी के ट्रैक्टर सहित दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने ट्रैक्टर को फरीदाबाद के 58 सेक्टर से चोरी करने की भी बात कबूल की है आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Comments


Upcoming News