तावडू में पुलिस ने 2 गाडियों से 22 गौधन कराया मुक्त, 4 पर मामला दर्ज।

Khoji NCR
2022-01-21 13:07:19

तावडू, 21 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव धुलावट टोल के समीप से पुलिस ने सूचना पर वध के लिए ले 2 गाडियों से ले जाई जा रही 13 गाय व 6 बछडे तथा 3 ऊंटों को मुक्त कराया। पुलिस ने दोनों गाडियों को चालक व प

िचालक सहित काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद 4 लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए गांव धुलावट टोल पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि 1 पिकअप गाडी गौकशी करने के लिए गाय व ऊंटो को गांव सिलखो होते हुये सारेकलां राजस्थान जाएंगे। पुलिस ने सूचना पर बताए गए स्थान पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद 2गाड़ी आती दिखाई दी, जिन्हें पुलिस ने रूकने का ईशारा किया। पुलिस पार्टी को देख दोनों गाड़ी चालकों अपनी-अपनी गाडियों को वापिस मोडने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने पिकअप व कैंटर चालकों को गाडी सहित काबू कर लिया। कैंटर चालक ने अपनी पहचान जिला कुरूक्षेत्र के गांव बैबन निवासी लखविन्द्र, कंडेक्टर ने अपनी पहचान यूपी के जिला शामली निवासी मुस्सरफ के रूप में कराई। पिकअप के डाईवर ने अपनी पहचान यूपी के जिला बागपत निवासी सिराज व कंडेक्टर ने अपनी पहचान जिला बागपत निवासी माजिद के रूप में कराई। पुलिस ने दोनों गाडियों को चैक किया तो कैंटर में 13 गाय व 6 बछडे, पिकअप में 3 ऊंट बेरहमी से भरे हुए थे। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News