पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। सरकार द्वारा फिरोजपुर झिरका के पात्र परिवारों को इस समय जनवरी माह का डबल राशन वितरण करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है, लेकिन वर्तमान में राशन डिपो पर वित
ण किए जा रहे गेहूं को लेकर कार्ड धारकों ने आपत्ति जताई है। कार्ड धारकों का कहना है कि जनवरी माह का जो गेहूं उन्हें दिया जा रहा है वह गला और सड़ा है। जो खाने लायक नहीं । राशन की दुकानों पर मिले सड़े गले गेहूं को लेकर कार्ड धारकों ने विभाग के प्रति रोष जताया है। कार्ड धारकों द्वारा की गई शिकायत के बाद यह मामला जब मीडिया में आया तो विभाग भी हरकत में आ गया। विभाग ने इस बाबत डिपो धारकों को निर्देश दिए कि वे तत्काल राशन वितरण की प्रणाली को रोक दें। साफ और सुथरा गेहूं आने के बाद ही वे अनाज का वितरण पात्र परिवारों को करें। शहर के कार्ड धारक मुकेश कुमार , रीना , शहीद , तला , सबरीना, नसीबन , महेश , रोहन ने बताया कि कोविड संक्रमण के कारण इस समय उन्हें पीएमजीकेवाई योजना के अंतर्गत डबल राशन दिया जा रहा है। लेकिन इस बार मिल रहा राशन काफी खराब आया है। जो खाने लायक नहीं है। डिपो होल्डर द्वारा खराब गेहूं का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार गरीबों को लगातार राशन वितरण करने का काम कर रही है लेकिन कुछ लोग सरकार के नीति को पलीता लगाने में लगे हुए हैं । जो खराब गेहूं बांट कर सरकार की किरकिरी कर रहे हैं। वही डिपो होल्डरों का कहना है कि रात्रि के अंधेरे में खराब गेहूं को उतार दिया गया है। दिन में अगर गाड़ी उतारी जाती तो हम भी उस खराब गेहूं को रोक सकते थे लेकिन रात्रि में गाड़ी आने से मालूम नहीं चल पाया। जिससे गेहूं इस बार डिपो पर खराब आया है । विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है । शहर में जिस भी डिपो पर खराब गेहूं आया है। उस गेहूं को वापस लेकर उसकी जगह साफ गेहूं दिया जाएगा। सारे मामले की जांच की जा रही है कि खराब गेहूं कैसे डिपो तक पहुंचा। नासिर हुसैन, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक, फिरोजपुर झिरका।
Comments