सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। बारिश से मेवात जिले के क्षेत्र में फसलों में भरने वाले पानी की निकासी और विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफता
ब अहमद डीसी कैप्टन शक्ति सिंह से मिले। विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त शक्ति सिंह आईएएस को बताया कि बीते दिनों अत्याधिक बारिश के कारण मेवात ज़िले के खेत पानी से भर गए हैं जिसके कारण वर्तमान फ़सल ख़राब हो गई है और अगली फ़सल बुवाई भी ख़तरे में पड़ गई है। किसानों को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा है, इसलिए प्रशासन विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा राशि दे और पानी निकासी की व्यवस्था करे। आफताब अहमद ने कहा कि किसानों की ये मुख्य फ़सल है इसलिए तुरंत उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ज़िला उपयक्त कैप्टन शक्ति सिंह आईएएस ने सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि तुरंत मामले में राज्य सरकार को लिखकर वो विशेष गिरदावरी की सिफ़ारिश करेंगे और पानी निकासी के प्रबंध किए जाएंगे, ज़िले के किसानों की इस समस्या को दूर किया जाएगा। विधायक आफताब अहमद ने बताया कि जिले के सैंकड़ो किसानों ने उनसे मिलकर ये मांग उठाई है, इसके समाधान के लिए वो ज़िला उपायुक्त से मिले हैं। आफताब अहमद ने जानकारी दी कि बीते विधानसभा सत्र में भी उन्होंने व दोनों कांग्रेस विधायकों ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था। कृषि विभाग के आला अधिकारियों से भी बात की थी। नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान परेशान हैं, सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुलझाने का काम करे ताकि किसान को बड़े नुक़सान से बचाया जा सके।
Comments