, हरियाणा सरकार द्वारा जिला स्तरीय मेगा जॉब मेले सफलतापूर्वक आयोजन

Khoji NCR
2020-12-23 10:23:33

नूंह : कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा जिला स्तरीय मेगा जॉब मेले सफलतापूर्वक आयोजन आईआईटी नगीना में किया गया। जॉब मेला प्रमुख रुप से आई.टी.आई से प्रशिक्षण प्राप्

कर चुके छात्रों को अप्रेंटिसशिप के अवसर दिलाने के मकसद से आयोजित किया गया था। जॉब मेले में 350 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने आज जिला सचिवालय में कौशल विकास एजैंसी की बैठक में उपस्थित अधिकारियों व उद्योग संघों के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए जिले में बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल एवम औद्योगिक मांग के अनुसार ट्रेनिंग दिलवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि आई.टी.आई नगीना में एक रोजागार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 350 प्रशिक्षुओं ने भाग और 130 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए उद्योगपतियों की समम्याओं को सुना और उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जिला के ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य ऐसे कोर्सो की पहचान करें जिनकी स्थानीय उद्योगों में अधिक मांग है और इसके लिए जिला के उद्योग संघों के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि बहुतकनीकी संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी देखा जा सकता है कि वहां पर यदि कोई सरकारी भवन उपलब्ध है और जो अभी प्रयोग में नही है उस स्थान का चयन करके वहां पर भी ट्रेनिंग दिलवाई जा सकती है। इसके साथ-साथ हरियाणा कौशल विकास मिशन के आर. पी. एल तथा अप्रैंटिसशिप प्रोग्राम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सहायक शिक्षुता सलाहकार सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जॉब मेले में भाग ले रही कंपनियों जैसे एग्लो इंडिया प्रोडक्शन प्राईवेट लिमिटेड, रुप पोलीमर्स, हाई-टेक इंडिया, इत्यादि ने 130 प्रशिक्षुओं का चयन किया। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के माध्यम से छात्र अपने हुनर को निखार सकतें है और अप्रेंटिसशिप समाप्ति पर इसी हुनर के बल पर नौकरी भी पा सकते है। उन्हेांने उपायुक्त को आश्वसान दिया की कम्पनी हुनरमंद और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अप्रेंटिसशिप समाप्ति अपने उद्योग में नौकरी देने में प्राथमिकता देगी। रोजगार मेले में आईटीआई नगीना से ग्रुप अनुदेशक रविन्द्र, दिनेश कुमार, आईटीआई फिरोजपुर-झिरका से ग्रुप अनुदेशक अशोक कुमार, आईटीआई नूंह प्रदीप राठी, सुनील कुमार, आईटीआई तावडू़ सुनील कुमार, आईटीआई उजीना विनोद छौकर भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 संबन्धी सभी सावधानियों का अनुपालन किया गया।

Comments


Upcoming News