हथीन/माथुर : बुधवार को गांव आलीमेव के जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश के मामले में गुरुवार को बहीन पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया। मृतक युवक नौमान के पिता हारून निवासी नंगला एहसान पुर
निवासी के बयान पर पुलिस ने मृतक नौमान की पत्नी शाबरुन, ससुर अजीज, सास ख़ुर्शीदन, साहून, हामिद, हफीज, सग़ीर, ईनुस और अन्य के खिलाफ मशविरा कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है। बहीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक नौमान के पिता हारून ने बयान देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि आलीमेव गांव के उसके ससुराल वालों जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल है। इन लोगों ने उसको मारकर पेड़ पर लटका दिया। मृतक नौमान अपनी पत्नी शाबरुन को लेने के लिए 18 जनवरी को अपने गांव नंगला एहसान पुर से ससुराल के गांव आलीमेव आया था। उसको 19 जनवरी को पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि नौमान की लाश पेड़ से लटकी हुई है। इस आधार पर वे खुद एवं गांव के प्रतिष्ठित लोग आलीमेव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। मृतक नौमान की शादी दो वर्ष पूर्व शाबरुन के साथ हुई थी। छह माह का उसका एक पुत्र भी है। मृतक नौमान के पिता हारून ने बताया कि कुछ दिन पहले नौमान की साली का निधन हो गया था। उस समय वे परिवार सहित आलीमेव आए थे। अंतिम संस्कार के बाद मृतक नौमान की पत्नी शाबरुन को आलीमेव में ही रोक लिया गया था। नौमान उसको लेने के लिए ही आलीमेव 18 जनवरी को गया था। जांच अधिकारी पीएसआई संजय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर बुला ली गई थी। अब जांच की जा रही है।
Comments