स्वर्गीय राधेश्याम गोयल के परिजनों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मंदिरों और मस्जिदों को दिया दान। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका : शहर के प्रमुख समाजसेवी राधेश्याम गोयल के निध
के उपरांत बृहस्पतिवार को उनकी रस्म पगड़ी अदायगी की गई। इस दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र जितेंद्र गोयल को विरासत की पगड़ी संपूर्ण समाज की मौजूदगी में हर समाज के द्वारा बांधी गई । रस्म पगडी अदायगी में मेवात ही नहीं बल्कि हरियाणा-राजस्थान और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश से आए लोगों ने भाग लिया। पगडी अदायगी में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल और भाईचारा भी देखने को मिला। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपनी ओर से पगड़ी बांधकर कार्यक्रम में न केवल उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि भाईचारे को भी बढ़ावा देने का काम किया। स्वर्गीय लाला राधेश्याम गोयल का जन्म सन 1950 को फिरोजपुर झिरका के छोटे से गांव जोधडियाबास में हुआ था। वे बाद में फिरोजपुर झिरका आकर रहने लगे, लेकिन उनका लगाव हमेशा गांव से रहा। गुरुवार को उनकी रस्म पगड़ी के दौरान जब उनके ज्येष्ठ पुत्र को पगड़ी बांधी गई तो परिवार के लोगों ने यहां एक ऐसी मिसाल कायम की जिसकी तारीफ चौतरफा हो रही है। स्वर्गीय राधेश्याम गोयल के परिजनों ने हिंदू मुस्लिम एकता को बल देते हुए शहर सहित अपने पैतृक गांव की मस्जिदों और मंदिरों को एक समान दान देकर एक नई इबारत लिखने का काम किया। यह हरियाणा राजस्थान में पहली ऐसी रस्म पगड़ी है जिसमें मंदिरों के साथ ही मस्जिदों में भी दान देने की परंपरा निभाई गई। स्वर्गीय राधेश्याम गोयल के पुत्र जितेंद्र गोयल, अनिल गोयल, सोनू गोयल, सुमित गोयल ने पांच लाख रुपये की राशि शिवमंदिर विकास समिति, साहब जी मंदिर को 51 हजार, अपने गांव की मस्जिद को 10 हजार रुपये, फिरोजपुर झिरका की जामा मस्जिद सहित शहर के सभी 36 मंदिरों को भी उनकी ओर दान दिया गया। रस्म पगड़ी के दौरान पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक नसीम अहमद, गोशाला आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, भाजपा नेता डा. महेंद्र गर्ग, अर्जुनदेव चावला, उमर पाड़ला सरपंच सहित कई वक्ताओं अपने अपने विचार रखे और स्वर्गीय लाला राधेश्याम गोयल को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूर्व आजाद मोहम्मद, उमर पाडला सरपंच, हाजी फते मोहम्मद ने कहा यह रस्म पगड़ी मेवात के भाईचारा और अमन पंसद होने की दलील है। राधेश्याम गोयल के परिवार ने जिस तरह मंदिरों व मस्जिदों में दान देने की परंपरा दिखाई है वो काबिल ए तारीफ है। इस प्रकार के आयोजनों के दौरान हुए सामाजिक कार्यो से यहां का भाईचारा और भी मजबूत व प्रगाढ़ होगा। इस मौके पर डीएसपी सतीश वत्स, एसडीओ लियाकत अली, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन, सुनील जैन चेयरमैन, जफर असलम, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद, फकरुदीन चेयरमैन, अनिल बंसल, आस मोहम्मद चेयरमैन, वेदहंस, रमेश आर्य, गौरव जैन, राहुल जैन, सुभाष सराफ, यशपाल, बाबा कृष्णनाथ, बाबा झम्मनदास सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments