तावडू, 2० जनवरी (दिनेश कुमार): दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तावडू ने शहर के बिजली उपभोक्ताओं से आहवान किया है कि वह समय पर स्वेच्छा से बिलों की अदायगी करें। शहर के 5 हजार उपभोक्ताओं में से 1450 उ
भोक्ताओं पर 10 हजार से अधिक का बिल बकाया चल रहा है। जो लगभग ढाई करोड रूपए है। यह जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ लियाकत अली ने दी। उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल के बकाया रुपए की वसूली के लिए क्षेत्र में रिकवरी अभियान चलाया हुआ है। गत माह में रिकवरी अभियान के तहत उपमंडल से लगभग ढाई करोड रुपए बिजली उपभोक्ताओं ने निगम को बिल के रूपए जमा कराए हैं। उन्होंने बताया कि सब डिवीजन के 9 हजार उपभोक्ताओं पर लगभग 15 करोड रूपए के बिल बकाया हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि उपभोक्ता बिजली बिल समय पर व स्वेच्छा से भरें, ताकि उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पडे।
Comments