तावडू, 2० जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव गुरनावट से पुलिस ने सूचना पर कार में नशीली दवाएं राजस्थान ले जाते हुए 1 व्यक्ति को कार सहित काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक
ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अपराध की रोकथाम लिए गांव गुरनावट के समीप मौजूद थी कि सूवला मिली कि गांव डिढारा निवासी सौकिन कार में सवार होकर नशीली दवाईयां बेचने के लिए राजस्थान जाएगा। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी की तो कुछ समय बाद 1 गाडी आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रूकने का ईशारा किया तो चालक गाडी को वापिस मोडने लगा। जिसे पुलिस टीम ने काबू कर लिया। जिसने अपनी पहचान गांव डिढारा निवासी सौकिन के रूप में कराई। पुलिस ने डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार की मौजूदगी में गाडी को चैक किया तो गाडी से गत्ता पेटी व 1 कट्टा मिला, जिस पर नोटिस एनडीपीएस का लगा हुआ था। पुलिस ने सौकीन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments