वार्ड 12 में सड़क तोड़ पाइपलाइन डालने के बाद मरम्मत करना भूला जनस्वास्थ्य विभाग।

Khoji NCR
2022-01-20 13:27:37

लोग हो रहे परेशान, कार्यवाही की मांग। पुनहाना, कृष्ण आर्य शहर के वार्ड नंबर 12 में जनस्वास्थ्य विभाग सड़क तोड़कर पाइपलाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत करना भूल गया है। लोगों का आरोप है कि कई बा

विभाग के अधिकारियों व नगर पालिका प्रशासन से सड़क को मरम्मत कराने की मांग की जा चुकी है, परंतु कोई नहीं सुन रहा है। लोगों ने जिला उपायुक्त व पुनहाना उपमंडल अधिकारी से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वार्ड नंबर 12 निवासी जुगनू कंसल, खेमचंद सैनी, भूपेश तायल, राजेंद्र, यतेंद्र गोयल आदि ने बताया कि लगभग 2 माह पहले उनकी गली में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सड़क को तोड़कर पेयजल पाइप लाइन डाली गई थी। जिसके बाद से विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि टूटी सड़क के कारण जहां आए दिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दुपहिया वाहन चालक रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वार्ड वासियों ने बताया कई बार तो छोटे-छोटे बच्चे खेलते समय चोट ग्रस्त हो जाते हैं, वही बुजुर्गों को भी सड़क पर चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वे कई बार स्थानीय नगरपालिका प्रशासन व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत की मांग कर चुके हैं। परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड वासियों ने जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व उपमंडल अधिकारी मनीषा शर्मा से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए।

Comments


Upcoming News