पुन्हाना, कृष्ण आर्य बिछौर पुलिस ने मढिय़ाकी मोड पर नाकाबंदी कर दो बाइकों पर बीफ सप्लाई करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाइक पर 21 थैलियों से गोमांस बरामद किया है। आरोप
यों की पहचान अबरान व शरीफ निवासी गांव नई के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि बिछौर ईआरवी को सूचना मिली कि अबरान व शरीफ प्रतिबंधित गोमांस सप्लाई करने का धंधा करते है। आरोपी बिछौर हॉस्पीटल के सामने से होते हुए मढिय़ाकी गांव की तरफ जा रहे है। जिसपर पुलिस ने आरोपियों को रूकने का इशारा किया, लेकिन दोनों आरोपी पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों की बाइक के आगे अपनी गाड़ी को लगा दिया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को बाइक सहित काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी अबरान की बाइक टंकी पर 11 पॉलीथिन की थैलियां तथा शरीफ की बाइक टंकी पर 10 थैलियां रखी हुई थी। जिसमें प्रतिबंधित मांस भरा ह़ुआ था। आरोपी गोकशी के बाद प्रतिबंधित गोमांस को थैलियों में भरकर घर-घर सप्लाई करते थे। बिछौर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी अबरान व शरीफ के खिलाफ एचजीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments