22 को उप मुख्यमंत्री करेंगे अल्पसंख्यकों को संबोधितः जान मोहम्मद

Khoji NCR
2022-01-20 13:18:48

अल्पसंख्यक समुदाय का फरीदाबाद का महासम्मेलन खोजी एनसीआर / साहून खांन जननायक जनता पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदायों के प्रबुद्ध जनों एवं पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओं और कार्य

कर्ताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। जोकि 22 जनवरी शनिवार को फरीदाबाद के बड़खल स्थित संस्कृति ग्रीन पार्क अंकीर रोड में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होंगे। यह जानकारी फिरोजपुर झिरका जेजेपी हल्का अध्यक्ष जान मोहम्मद ठेकेदार ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन कोविड प्रकोप के कारण पिछले महीने रद्द कर दिया गया था। केसों में कमी आने के बाद अब सम्मेलन को करने का निर्णय लिया गया है। हल्का अध्यक्ष जान मोहम्मद ने बताया कि पार्टी गठन के बाद पहली बार प्रदेश स्तरीय अल्पसंख्यक मोर्चा का महा सम्मेलन बुलाया गया है जिसमें गांव, देहात और शहरों से ताल्लुक रखने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। यह सम्मेलन अल्पसंख्यक समुदायों को सरकार के साथ बेहतर तालमेल करने का मौका प्रदान करेगा। साथ ही जननायक जनता पार्टी अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं और चिंताओं पर विचार विमर्श करेगी और समस्याओं के त्वरित निदान कराने की रणनीति भी तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि जेजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भाई मोहसिन चौधरी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। पार्टी की तरफ से ग्रामीण, शहरी और प्रदेश के कार्यकर्ता को सम्मेलन में पहुंचने का ना केवल न्योता दिया गया है बल्कि कार्यक्रम को कोविड नियमों का पालन करते हुए बेहतर तरीके से आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि भाई मोहसिन चौधरी के सधे हुए नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदायों को सरकारी योजनाओं में भागीदार बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही। यह पहला मौका जब प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार होंगे। इस दौरान जेजेपी प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी का धौज बल्लभगढ़ के गांव में भव्य स्वागत किया गया।

Comments


Upcoming News