दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

Khoji NCR
2020-11-17 11:46:55

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा डोरीलाल गोला नाबालिग लडक़ी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को होडल अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी

ो एक दिन की रिमांड के बाद मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। होडल सीआईए इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने जानकारी में बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी हसनपुर चौक पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर भागकर जाने की फिराक में वाहन की इंतजार में खडा है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद यूपी निवासी शिवशंकर बताया। आरोपी शिवशंकर गत 2 जुलाई को 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 12 जुलाई को हसनपुर थाने में लडक़ी के पिता की शिकायत पर गुमशुदी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही कराने के बाद अदालत में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Comments


Upcoming News