530 बोतल/शिशी नशीली सिरप Welcyrex बरामद , एक स्विफ्ट कार सहित 1 नशा-तस्कर गिरफ्तार खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह दिनांक 20.01.2022 :- जिला नूंह पुलिस ने विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत प्रभारी एंटी नारकोटिक सै
ल नूंह व अपराध जांच शाखा प्रभारी तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम ने तावडू क्षेत्र से 1 नशा-तस्कर को 530 बोतल/शिशी नशीली सिरप Welcyrex व एक स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान शोकिन पुत्र शेर मौहम्मद निवासी ढिडारा जिला नूंह के रुप में हुई । आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं के तहत थाना सदर तावडू में मामला दर्ज किया गया है । यह कार्यवाही एंटी नारकोटिक सैल तावडू की टीम द्वारा की गई है । पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 19.01.2022 को सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार एंटी नारकोटिक सैल तावडू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गश्त पर ढिडारा गुरनावट रोड रेलवे पुल के नीचे मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की शोकिन पुत्र शेर मौहम्मद निवासी ढिडारा गाडी स्विफ्ट कार नं0 RJ-40-CA-8520 में नशीली दवाई बिना परमिट व बिल के भरकर राजस्थान बेचने के लिये जायेगा । जिस सूचना पर रेलवे पुल नजदीक ढिडारा गुरनावट रोड पर नाका-बंदी करके शोकिन उपरोक्त को स्विफ्ट कार सहित काबू किया गया । काबू करने के उपरांत शोकिन उपरोक्त की स्विफ्ट गाडी की तालाशी लेने पर उसकी गाडी से 4 गत्ता पेट्टियां व 1 कट्टा प्लास्टिक मिला । जिनमें कुल 530 बोतल / शिशी नशीली सिरप Welcyrex बरामद हुई । जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया । जिसके सम्बध में थाना सदर तावडू में सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके मुकदमा के सम्बध में पूछताछ की गई । प्रथम पूछताछ पर आरोपी शोकिन उपरोक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया । आरोपी को आज अदालत में पेश करके औऱ अधिक गहनता से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में भी नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी । वरुण सिंगला, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा की नशा-तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है औऱ नशा –तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा तथा आमजन से भी अपील की है कि नशा-तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना एंटी नॉरकोटिक सैल तावडू के मोबाईल नं0 8930900297 पर व पुलिस अधीक्षक नूंह क मोबाईल नं0 8930900220 पर दे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।
Comments