खोजी/नीलम कौर कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका के प्राचार्य कुलदीप थिंद के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में एचआईवी/एड्स के विषय पर पंचकूला डिस्ट्रिक्ट के महाविद्यालयों के रेड रिबन क्लब के प
्राध्यापकों तथा पीर एडुकेटर्स के लिए एक दिवसीय वर्चुअल ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रस्तुत ट्रेनिंग का आयोजन महाविद्यालय कालका के रेड रिबन क्लब और सिविल हॉस्पिटल, सेक्टर 6, पंचकूला के संयोजन से किया गया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब के सदस्य प्रोफ. नीतू चौधरी, प्रोफ. स्वाति तथा प्रोफ नवनीत नैंसी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। प्रस्तुत ट्रेनिंग में राजकीय महाविद्यालय, कालका, राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 1, पंचकूला, राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला एवं राजकीय महाविद्यालय, बरवाला के रेड रिबन क्लब के नोडल अफसरों और पीर एडुकेटर्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आभासी प्रशिक्षण का उद्देश्य नोडल अधिकारियों और सहकर्मी शिक्षकों के बीच एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करना था ताकि वे अपने संबंधितों के बीच जागरुकता पैदा कर सकें और एचआईवी एड्स के प्रसार को रोका जा सके। इस आभासी प्रशिक्षण में 6 बहुत ही महत्त्वपूर्ण लेक्चर शामिल थे, जिनका संचालन सिविल हॉस्पिटल, सेक्टर 6, पंचकूला के CMO डॉ. मुक्ता कमार एवं डिप्टी CMO डॉ. परविंदरजीत के निर्देशन में किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान निम्नलिखित विषयों पर दिए गए- "एचआईवी की मूल बातें", "एसटीआई की रोकथाम और उपचार", "किशोर आयु और संबंधित मुद्दे", "एआरटी सेवाएं", "आईसीटीसी सेवाएं" तथा "एचआईवी और टीबी"। सभी प्रतिभागियों ने महसूस किया कि यह उन सभी के लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव था और वे इस लेक्चर के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने आसपास के लोगों की सहायता करने के लिए अवश्य साझा करेंगे। उन्होंने यह भी महसूस किया कि भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने चाहिए।
Comments