तावडू, 19 जनवरी (दिनेश कुमार): आयुष मैडिकल ऐसोशिएसन के राष्ट्रीय महा सचिव डाक्टर आर ए चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में ही कोई आधुनिक तौर तरीकों को अपना कर केवल दिखावा करने में झुठी शान सौकत की जिंद
गी जीना चाहता है। मगर ये कुछ पल के लिए भले ही इंसान को सुकून दे सके। मगर लंबे समय तक जिंदगी का हिस्सा नहीं बन सकता और इस सोच को अगर युवाओं ने पाला है तो इसको खत्म करने की शक्ति भी युवाओं में हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज युवा समाज परंपराओं और वर्जनाओं को तोडक़र आगे बढ़ रहे है। मगर इसके लिए अपने समाजिक ताने-बाने को भी जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब आङ्क्षर्थक स्थिति को उद्योगों में जोड़ा जाता है। तो एक सामाजिक क्रांति और बदलाव का युग भी आता है। जिसका उदाहरण गांव की गांव में और एक ही गोत्र में युवा आपस में शादी कर रहे है और पंचायतें उनके खिलाफ ऐसे निर्णय सुना रही है कि उनको सुनकर दिल दहल जाता है। इसलिए जहां युवाओं को इसके लिए अपने आप को समझना और संस्कृति को जानना जरूरी हो गया है।
Comments