तावडू, 19 जनवरी (दिनेश कुमार): प्रधानमंत्री ने देश को डिजिटल करने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। उसी कडी में लगभग सभी ने डिजिटल माध्यम से लेन-देन शुरू किया। जिसमें छोटे दुकानदारों ने भी इसी कडी को जोड
ते हुए डिजिटल पेयमेंट करना आरंभ किया वहीं रेहडी आदि वालों ने भी डिजिटल लेन-देन शुरू किया है। लेकिन शहर में बने क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड करने वाले डाक्टरों ने इस माध्यम को शुरू नहीं किया है। जिससे शहर व क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। क्षेत्र के मनोज कुमार, आशाराम, सनोज कुमार, रतिराम, भगेन्द्र सिंह, राजकुमार, गणेश कुमार, हरकेश आदि ने बताया कि वह अल्ट्रासाउंड कराने गए तो उल्ट्रासाउंड कराने से पहले उन्होंने रूपए देने की बात कही तो उन्होंने फोन पे से रूपए देने को कहा। जिस पर अल्ट्रासाउंड कर्मचारियों ने फोन पे के माध्यम से रूपए लेने से मना कर दिया। जबकि लोगों का कहना है कि जब 1 रेहडी वाला फोनपे के माध्यम से रूपए ले सकता है तो क्या पढा लिखा स्टाफ इस माध्यम से रूपए क्यों नहीं लेता। जिससे शहर व क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
Comments