नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ जिला के गांव जैनपुर की पहाड़ी पर पत्थर खिसकने की घटना को लेकर जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। फिलहाल जिला प्रशासन का मुख्य फ
कस घटनास्थल पर पहुंच कर संभावित घायलों को ढूंढने पर है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आज दोपहर जिला के गांव जैनपुर में पहाड़ी पर पत्थर खिसकने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है। इस घटना में राजस्थान के पाटन निवासी एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है जबकि एक व्यक्ति घायल है। मौके पर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, डीएसपी नरेंद्र सांगवान, बीडीपीओ प्रमोद कुमार तथा तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद है। जांच टीम इस पूरे मामले को देख रही है। यहां पर अवैध खनन का मामला दिख रहा है। पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि यह घटना कैसे हुई तथा इस मामले में कौन कौन लोग शामिल थे। घटना के वक्त वे व्यक्ति वहां पर क्या कर रहे थे। फिलहाल आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। जिला में जो भी अवैध खनन में लिप्त मिलेगा उसके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि इस पहाड़ी पर फिलहाल किसी भी प्रकार की खनन की गतिविधियों की मंजूरी नहीं दी गई है। डीसी ने बताया कि इस संबंध में खनन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि इस इलाके में और अधिक औचक निरीक्षण किया जाए तथा किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Comments