होडल, डोरीलाल गोला गौसेवा धाम में पिछले सात दिनों से चल रहे श्री राधा चरितामृत कथा के सप्तम दिवस में बुधवार को प्रसिद्ध कथावाचक देवी चित्रलेखा के जन्मदिवस अवसर पर गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में रक
तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुशल चिकित्सकों की देख-रेख में प्रातः 10 बजे से इस कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। रक्तदान - महादान की धारणा को साकार करते हुये 50 से ज्यादा रक्तवीरों ने इस आयोजन में बढ़ चढकर भाग लिया। रक्तदान की महत्ता को समझते हुये देवी के पिता टीकाराम स्वामी ने स्वयं भी अपना रक्त दान किया। देवी चित्रलेखा के जन्मदिन को संकिर्तन दिवस के रूप मनाते हुए गौ सेवा धाम की संकीर्तन फेरी भी की गई। संकीर्तन में देवी चित्रलेखा के साथ सैकड़ों भक्त मास्क लगाकर संकीर्तन में झूमते नजर आए। कार्यक्रम के अतं में उपस्थित समस्त रक्तदाताओं को शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर उनका अभिंनदन किया गया। इस मौके पर देवी चित्रलेखा ने बताया की गौ सेवा धाम हॉस्पिटल असहाय, लाचार तथा दुर्धटनाग्रस्त गौंवश का निःशुल्क उपचार करता है। अपनी अत्याधुनिक मशीनों, एम्बूलैंस तथा योग्य चिकित्सकों के माध्यम से यह हाँस्पीटल गायों के साथ- साथ मोर, नीलगाय, कुकुर, खरगोश, बकरी आदि कई जीव-जन्तुओं की भी निःशुल्क देख-रेख करता है। जीव सेवा के साथ- साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर गौ सेवा धाम ने मानव सेवा के क्षेत्र में भी अपनी दमदार उपस्थिती दर्ज करायी है।
Comments