नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर वर्चुअल मीटिंग आयोजित

Khoji NCR
2022-01-19 13:26:23

होडल, डोरीलाल गोला भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियों के संदर्भ में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया

गया। मीटिंग की अध्यक्षता स्टेट ट्रेनिंग कमीशन एलएस वर्मा द्वारा की गई तथा संचालन रोमा सपरा स्टेट कमिश्नर गाइड द्वारा किया गया। प्रमुख वक्ता के तौर पर विनोद बंसल एसओसी व नीलम गिल ने संबोधित किया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने बताया संस्था द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं के साथ साथ प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर जागरूकता व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एलएस वर्मा द्वारा सभी पदाधिकारियों से ऑनलाइन यूथ रजिस्ट्रेशन तथा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले होने वाली गतिविधियों तथा कैंपों में ऑनलाइन रजिस्टर्ड स्काउट गाइड व यूनिट लीडर ही भाग ले सकेंगे अतः सभी यूनिटी लीडर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। मीटिंग में प्रमुख तौर पर हरीश चन्द, डॉ राजेंद्र, इंद्रसेन, सुजाता शर्मा, रामचंद्र, सिया राम, सरोज वर्मा, अंजलि, उषा गुप्ता, पुष्पा देवी, अनिल सैनी, अंजलि, राजकुमार रावत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News