किसान नैनो यूरिया तरल का करें प्रयोग : डीसी

Khoji NCR
2022-01-19 13:23:41

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 19 जनवरी, उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि इफको का किसानों के लिए बनाया गया नैनो यूरिया तरल खेती के लिए काफी लाभदायक है। यह पारम्परिक यूरिया से लगभग 10 प्रतिशत सस्ता ह

। नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल 240 रुपये में उपलब्ध है। नैनो यूरिया का प्रयोग कृषि क्षेत्र में सफल रहा है। उपायुक्त ने बताया कि इफको नैनो यूरिया तरल के प्रयोग से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। इसके प्रयोग से कृषि लागत कम करने में मदद मिलेगी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी, पौधो के पोषण में सहयोगी होगा और किसानों की आय में वृद्घि होगी। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया तरल से फसल की उपज का उत्पादन बढ़ेगा। इफको का नया आया नैनो यूरिया पहले से इस्तेमाल किए जा रहे पारम्परिक यूरिया से सस्ता है। किसान पारम्परिक यूरिया की जगह नैनो यूरिया तरल का छिडक़ाव कर इसका उपयोग देख सकते हैं। दादरी के समीप लोहारू क्षेत्र में अनेक किसान इसका बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News