हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा नववर्ष 2022 की शुरुआत से ही जुआ एवं सट्टा खाई वाली करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रव
ई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिन की पालना में सीआईए स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना कैंप क्षेत्र के अंतर्गत इस्लामाबाद पलवल से आरोपी मनीष पुत्र मटोली निवासी शमशाबाद को जगह सरेआम सट्टाखाई वाली करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा में लगाई गई राशि 3270 रुपए एवं सट्टा पर्ची बरामद की तो वहीं स्टाफ में ही तैनात एएसआई रविंदर सिंह की टीम ने दूसरे मामले में सब्जी मंडी पलवल से सरेआम सट्टा खाई वाली करते हुए आरोपी गौरव पुत्र श्रवन निवासी जवाहर नगर थाना कैंप पलवल को सट्टे में लगाई गई राशि 9 हजार 360 सहित धर दबोचा। इसके अलावा सीआईए स्टाफ में ही तैनात हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सब्जी मंडी पलवल से आरोपी देवराज पुत्र श्यामलाल निवासी जवाहर नगर कैंप पलवल को सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया तथा सट्टे में लगाई गई राशि 1890 भी बरामद किए। वहीं दूसरी तरफ थाना हसनपुर में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम ने अनाज मंडी हसनपुर से जगह सरेआम सट्टा खाई वाली करते हुए आरोपी गुलाब पुत्र भीम एवं प्रकाश पुत्र भीमा निवासी लहरपुर को धर दबोचा साथ ही उनसे सट्टे में लगाई गई राशि 830 एवं सट्टा पर्ची बरामद की तो वहीं थाना हसनपुर में ही तैनात सहायक उप निरीक्षक शिवचरण के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव लहरपुर से जगह सरेआम जुआ खेलने के आरोप में 4 आरोपी बने सिंह पुत्र रामकिशन, झम्मन पुत्र भीमा, भागमल पुत्र चन्नी एवं मनोज पुत्र मानक चंद निवासी गांव लहरपुर को काबू कर उनसे जुए में लगाई गई राशि 870 तथा ताश गड्डी बरामद की है। पांचो मामलों में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर के नियमानुसार कार्रवाई की गई।
Comments