राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड में किया कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन

Khoji NCR
2022-01-19 13:13:31

हथीन/माथुर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड़ में बुधवार को 15 से 18 साल के छात्र एवं छात्राओं को करोना से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई टीम ने 15 से 18

ाल के छात्र एवं छात्राओं को टीके लगाए। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ संदीप खरब ने बताया कि बिना कोविड-19 वैक्सीनेशन के कोई भी स्टाफ मेंबर अथवा विद्यार्थी संस्थान में प्रवेश नहीं करेगा तथा कोविड-19 से संबंधित सभी एसओपी का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के सभी स्टाफ मेंबर का वैक्सीनेशन पहले से ही हो चुका है। उन्होंने संस्थान में कोविड-19 टास्क फोर्स का गठन किया हुआ है, जो कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित सभी गाइड लाइंस का सख्ती से पालन करवाती है। इसी कड़ी में संस्थान में 15 से 18 साल के उन छात्र एवं छात्राओं को चिन्हित करके कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई गई। जिन्हें अभी तक कोई भी टीका नहीं लगा है। यह टीकाकरण अभियान संस्थान के टीपीओ सेल में संपन्न करवाया गया तथा इस कार्य को सफल करवाने में संस्थान की कोविड टास्क फोर्स तथा सभी विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News