हथीन / माथुर : सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप ने कहा कि कोविड के साथ लगातार स्वास्थ्य विभाग व भारत का जनमानस सब मिलकर लड़ रहे हैं ।उन्होंने कहा कोविड की पहली लहर में लॉकडाउन लगा । हमने जीवन की बहुत ची
ें सीखी । उसके बाद दूसरी लहर आई उसमें काफी नुकसान हुआ और सब लोगों ने बहुत से सबक लिए बहुत लोगों ने अपनों को खोया भी । बहुत बड़े पैमाने पर कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है । उसके बाद अभी हमें कोविड की तीसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने इससे बचने के लिए सब से अपील की कि सभी को दोनों डोज लगी हों और दोनों डोज लगने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । मास्क लगाएं समय-समय पर हाथ धोते रहें । इस वक्त बाहर घूमने से परहेज करें।अगर किसी को लक्षण दिखाई देते हैं तो अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सैंपल दें , और खुद को आइसोलेट करेंं ताकि कोविड-19 को फैलने से रोक सकें। अगर किसी का पॉजिटिव आ भी जाता है तो तुरंत खुद को परिवार के लोगों से दूरी बनाते हुए आइसोलेट करें वह निरंतर फ़ोन पर ही अपने डॉक्टर से संपर्क में रहें ।
Comments