नारनोल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ पूरे देश में सुर्खियां में मशहूर हो गया है। अब जिला महेंद्रगढ़ का मौसम एक बार फिर से पलटी मारेगा और पूरे जिला महेंद्रगढ़ ( नारनौल, महेंद्रगढ़ सतनाली अट
ेली कनीना नांगल चौधरी) एक बार फिर से बारिश से सराबोर होने वाला है। नये साल के शुरुआत से ही एक के बाद एक सक्रिय मौसम प्रणाली वेस्टर्न डिस्टरबेंस की भारत में लगातार आवाजाही बन रही है। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में हिमपात हो रही है। जिसकी वजह से मैदानी राज्यों में बर्फीली ठंडी हवाओं के तीखे तेवरों से अपना स्वरुप और आकार से पूरे मैदानी इलाकों पर अपना प्रभुत्व स्थापित किया हुआ है। जिसके कारण से अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है । और जिसकी वजह से सूबे और विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ में कोल्ड -डे की स्थिति कोहरे की सफेद चादर, धुंध और पूरे जिले में शीतलहर चल रही है और। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि आज 18 जनवरी मंगलवार की रात्रि के बाद से ही एक नया कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस भारत में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों से प्रवेश करेगा जिससे हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में 19 जनवरी को सिमित स्थानों पर हल्की विखराब वाली बारिश के छिड़काव की गतिविधियां होने की संभावनाएं हैं और इस दौरान जिला महेंद्रगढ़ में केवल बादलवाही होने की संभावनाएं हैं। जबकि इसके अलावा एक नया मध्यम दर्जे का वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय मौसम प्रणाली 21 जनवरी को सुबह भारत में पर्वतीय क्षेत्रों से प्रवेश करने वालीं है जिसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर के पास सातासर और रावलामंडी के ऊपर एक प्रेरित साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने जा रहा है। जिसमें अरब सागर से प्रचुर मात्रा में नमी प्राप्त होगी और पछुआ पवनों का मिलन दक्षिणी पूर्वी नमी वाली पवनों से होगा जिसकी वजह से पर्वतीय प्रदेशों पर भारी मात्रा में हिमपात और उत्तरी मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एनसीआर दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे और कुछ स्थानों पर तीव्र बारिश होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। कल 19 जनवरी से सुबह से सम्पूर्ण इलाके पर एक बार फिर से बादल अपना डेरा जमा लेंगे और बर्फीली ठंडी हवाएं शीत ऋतु का तीखा अहसास करवाएगी आज सुबह नारनौल का न्यूनतम तापमान 6.1और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा कमजोर वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है और नारनौल का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा है अभी भी जिला महेंद्रगढ़ में कोल्ड डे की स्थिति और कंपकंपाने वाली ठंड अपना चरम अंदाज से आमजन को परेशान किए हुए हैं आज भी 12 बजे बाद सूर्य देव के दर्शन हुए और धीरे धीरे अपने उष्ण और उग्र प्रभाव से आमजन को ठंड से राहत मिलने लगीं अभी 24धंटे तक इसी प्रकार कोहरे, धुंध और बादलवाही की मौसम गतिविधियां जिला महेंद्रगढ़ पर रहने वाली है।अगर हम बात करें हरियाणा सूबे पर 19 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश ही होने और जिला महेंद्रगढ़ पर बादलवाही देखने को मिलेगी। और 22 और 23 जनवरी को बारिश की गतिविधियां सम्पूर्ण सूबे हरियाणा एनसीआर दिल्ली विस्तृत इलाकों के साथ जिला महेंद्रगढ़ पर दिखाई देने की तीव्र और प्रबल संभावनाएं बन रही है 21जनवरी से पूरे इलाके के साथ जिला महेंद्रगढ़ पर बादल अपना डेरा जमा लेंगे। 21 जनवरी को रात्रि के बाद सुबह दो- तीन बजे से जिला महेंद्रगढ़ ( नारनौल, नांगल चौधरी सतनाली महेंद्रगढ़ कनीना, अटेली)सिरसा, हिसार , फतेहाबाद,लुहारू, सिवानी, भिवानी, और रेवाड़ी और गुड़गांव फरीदाबाद पलवल सोहना तावडू और एनसीआर दिल्ली तक और सुबह पांच बजे के आसपास जींद रोहतक, झज्जर, चरखीदादरी और पानीपत, सोनीपत, और फिर कैथल, जींद ,कुरुक्षेत्र करनाल और उसके बाद अंबाला, पंचकूला, चंडीगढ़ यमुनानगर आदि जिलों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। जिला महेंद्रगढ़ पर 22 और 23 जनवरी को बारिश की गतिविधियों में थोड़ी तेजी और बारिश रूक रूक कर पूरा दिन रहने की संभावनाएं हैं। 24 जनवरी को उत्तरी पूर्वी हरियाणा के जिलों पर ही प्रभाव जारी रहेगा और बादल वाही पूरे इलाके पर बनी रहेगी जिला महेंद्रगढ़ से इस मौसमी सिस्टम का प्रभाव न के बराबर होगा। 24 जनवरी को हरियाणा के केवल उत्तरी पुर्वी पंचकूला, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, जींद, सोनीपत, आदि जिलों और एक दो स्थानों पर बारिश की गतिविधियां रात्रि तक देखने को मिलेगी ,और बाद में 25 जनवरी को इस मौसम प्रणाली का प्रभाव पूर्वी राज्यों की ओर हों जाएगा और सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली और जिले में मौसम साफ होने की संभावनाएं बन रही हैं। इस मौसमी प्रणाली की वजह से हल्की से मध्यम और कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने की और कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। और बारिश की गतिविधियों के बाद आने वाले दिनों में पूरे सूबे के साथ साथ जिला महेंद्रगढ़ में फिर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी ।और वातावरण में नमी की वजह से भारी मात्रा में कोहरा छाया रहेगा। यह हल्की से मध्यम आकार की बारिश जिला महेंद्रगढ़ के किसानों की फसलों विशेषकर गेंहू के लिए अमृत तुल्य प्रभाव डालेगी*।
Comments