: रात्रि होते ही प्रशासन द्वारा खुदवाए गए रास्ते को बंद कर दिया जाता है। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। खंड के गांव बसई मेव से अरावली पहाड़ में बने अवैध रास्तों को वन विभाग के अधिकारियों न
अपनी देखरेख में पीले पंजे की सहायता से खुदवाया। वन विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी से अवैध रास्तों को खुदवाने के बाद फिलहाल इस अवैध रास्तों से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बता दे की बसई मेव के अरावली पहाड़ में जाने के लिए रास्ता बना हुआ है। इस अवैध रास्ते में वाहन चालक खनिज सामग्री लेकर बेखौफ ला रहे हैं । सूत्रों की माने तो कुछ लोग रात्रि के समय इन वाहनों को निकलवाने में वाहन चालकों की मदद करते है। जिसके बदले में वे नजराना वसूलते है। प्रशासन को इन अवैध रास्तों की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है । ग्रामीणों की शिकायत देने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर रास्ते को कटवा देते हैं जबकि रात्रि के अंधेरे में कुछ लोगों की मिलीभगत से अवैध रास्तों को चलवा कर अवैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है । वन विभाग के वन दरोगा मुबीन खान अपने कर्मचारियों को साथ लेकर घाटा समशाबाद,बसई मेव पहुंचे फिलहाल वाहनों की आवाजाही बंद करवा दी गई। उनका कहना है कि इस रास्ते को कई बार कटवा दिया गया है लेकिन कुछ लोग रात्रि में इस रास्ते को पुनः चालू कर देते हैं। जिसकी शिकायत मिलने पर फिर बंद कर दिया जाता है। 6 माह में लगभग 1 दर्जन से अधिक अवैध रास्तों को काटा गया है: ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लगभग 6 महीने के दौरान वन विभाग द्वारा एक दर्जन से अधिक अवैध रास्तों को प्रातः काट दिया जाता है लेकिन शाम ढलते ही इन रास्तों को दबंग लोगों द्वारा पुनः चालू कर दिया जाता है। जैसे इलाके में अवैध खनन को भारी बढ़ावा मिल रहा है।
Comments