पुलिस कर्मचारी सिपाही को बदमाश द्वारा गोली मारकर घायल करने के मामले में पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाई।

Khoji NCR
2022-01-18 13:06:29

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार कोर्ट परिसर नूंह में करीब 02 दर्जन वारदातों में फरार वांछित बदमाश वसीम उर्फ डैनी द्वारा कोर्

परिसर गार्द में तैनात सिपाही प्रवीण कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिस पर वरुण सिंगला, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, नूंह ने पहल करके सिपाही प्रवीण कुमार की आर्थिक सहायता करने हेतु पी0के0 अग्रवाल, भा0पु0से0, माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा को पत्राचार कर सहायता करने के लिये अपील की। जिस पर माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ने घायल सिपाही प्रवीण कुमार को आर्थिक सहायता पहुंचाने हेतु पुलिस अधीक्षक, नूंह की अनुसंशा पर पांच लाख रुपये मंजूर किये। घायल पुलिस कर्मचारी की इस आर्थिक सहायता के लिये माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा की तरफ से आये पांच लाख रुपये के चैक दिया। पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा सिपाही प्रवीण कुमार को सौंपा। चैक प्राप्त होने पर घायल सिपाही प्रवीण कुमार व जिला नूंह पुलिस के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों ने माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा व पुलिस अधीक्षक, नूंह की प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया। आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर सिपाही प्रवीण कुमार ने कहा कि यह सब पुलिस अधीक्षक, नूंह के प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है। इससे सभी पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धी होगी। बता दें कि बदमाश वसीम उर्फ डैनी करीब दो दर्जन वारदातों में काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस को काफी समय से तलाश थी। दिनांक 09.11.2021 को बदमाश वसीम उर्फ डैनी अपने किसी कार्य से कोर्ट परिसर नूंह में आया हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाश के पकडने के लिये दबिश दी। पुलिस ने बदमाश को पकड लिया, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इस दौरान नूंह सी0आई0ए0 पुलिस सहित न्यायिक परिसर में तैनात पुलिसकर्मी सिपाही प्रवीण कुमार ने भी बदमाश का पीछा किया। बदमाश ने खुद को घिरा देखकर सिपाही प्रवीण कुमार पर अवैध हथियार से सीधी गोली चला दी जो उसके पैर में जाकर लगी। पुलिस के जवानों ने बदमाश को वही पर दबोच लिया तथा घायल पुलिसकर्मी सिपाही प्रवीण कुमार को ईलाज के लिये नलहड मैडिकल कॉलेज, नूंह में भर्ती कराया।

Comments


Upcoming News