दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 12 हजार नए मामले आए सामने, 24 की मृत्यु हुई, संक्रमण दर 27 प्रतिशत

Khoji NCR
2022-01-17 14:15:31

नई दिल्ली,। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल राहत भरी खबर है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 12,527 नए मामले सामने आए और 24 की मृत्यु हुई हैं। वहीं दूसरी ओर सक्रिय मामले घटक

83,982 हो गए हैं जबकि पॉजिटिविटी दर 27.99 फीसद दर्ज की गई है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने बताया कि दिल्ली में लगभग 2.85 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। पहली खुराक 100 फीसद पात्र लोगों को मिल चुकी है जबकि दूसरी खुराक 80 फीसद आबादी को दी जा चुकी है। इसके साथ ही 1.28 लाख लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में नए मरीज 18 हजार 286 मिले, जो शनिवार को आए मामलों से 2432 कम हैं। संक्रमण दर भी घटकर 27.87 प्रतिशत हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 65 हजार 621 सैंपल की जांच हुई। इससे पहले संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत थी, तब कोरोना के 20 हजार 718 नए मामले आए थे, तब 67 हजार 624 सैंपल की जांच हुई थी। इस तरह पिछले दिन के मुकाबले 2003 सैंपल की जांच कम हुई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी में कोरोना के कोई भी लक्षण हैं जांच कराने के लिए डाक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की आवशयकता नहीं है। किसी भी टेस्टिंग सेंटर में अपनी जांच करवा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले चार दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। दिल्ली में 100 प्रतिशत लाभार्थियों को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है। लगभग 80 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। इसके अलावा एक लाख 27 हजार लोगों को सतर्कता डोज दी गई है।जिसमें 35 हजार लोग 60 वर्ष से अधिक के हैं। 32 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और बाकी 60 हजार लोग अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो भी लोग टीके की दूसरी डोज और सतर्कता डोज के लिए पात्र हो चुके हैं, वे अपना टीकाकरण जल्द से जल्द करायें। दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध हैं। लोकनायक और जीटीबी अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या सीमित करने से मरीजों को होने वाली परेशानी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में कम भर्ती हो रहे हैं, इसलिए अगले तीन-चार दिन में सीमित संख्या का प्रतिबंध हटा दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News