सरपंच ने पिछले साढे चार साल में कराए करोडों के विकास कार्य

Khoji NCR
2020-11-17 11:23:33

डोरीलाल गोला गांव गौडोता के सरपंच बिजेंद्र ने पिछले साढ़े चार साल में करोडों रुपये की लागत से गांव में विकास कार्य कराए हैं। इसके अलावा गांव के लोगों को गांव में पिछले कई सालों से व्याप्त समस

्याओं से निजात दिलाई है। गांव के सरपंच बिजेंद्र ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से गांव की चौपालों को पक्का कराकर उनमें टायल, पत्थर व नए गेट चढाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों की मुख्य समस्या गांव में समशाम घाट की थी। लोगों मृतकों का दाहसंस्कार खुले में किया करते थे, लेकिन उन्होंने पंचायत फंड से लाखों रुपये की लागत से समशान की चार दिवारी कराकर वहां साफ-सफाई व फूलबाडी लगवाकर समशान घाट की क्रिया कलप बदल दी। इसके अलावा गांव की लगभग करोडों रुपये की लागत से लगभग एक दर्जन ऐसी सडकें बनवाई जहां आए दिन नालियों व बरसात का गंदा पानी भरा रहता था। सरपंच ने बताया कि जिस विश्वास से गांव की जनता ने मुझे वोट देकर सरपंच के पद पर बिठाया है उन्होंने ग्रामीणों के उस विकास की गरिमा रखते हुए गांव में विकास कार्य कराएं हैं।

Comments


Upcoming News