खोजी/नीलम कौर कालका। पिंजौर-मल्लाह रोड से लेकर परवाणू बैरियर तक रोड में सैंकड़ों गड्ढ़े हैं, जिसके चलते राहगीरों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है क
ि यह पता ही नहीं चलता कि कहां पर सड़क है और कहां पर गड्ढ़े हैं। सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। बीच में कुछ जगह तो ऐसी है जहां पर सड़क दिखती ही नहीं और दोपहिया वाहन तो दूर की बात है, चारपहिया वाहन भी हिचकोले खाते हुए निकलते हैं, जिससे हर समय हादसों का डर बना रहता है। टूव्हीलर चालक तेज रफ्तार से गुजरते हैं। उधर दुकानदारों का अपनी दुकानों पर बैठना मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदार दीपक, चंदन, हर्षित जिंदल, अली खान, कश्यप, सुनील, सुशील, नरेश मंगला, परवीन शर्मा आदि का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं कर रहा है, जिसके चलते सड़क जल्द खराब हो जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सरकारी अधिकारी रोजाना खुद अक्सर इस टूटे रोड से गुजरते हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोग टैक्स दे रहे हैं, लेकिन टूटी सड़कों से सफर करने को मजबूर हैं। सड़कों की हालत पहले से ही खराब थी, परंतु बारिश के बाद हालात और अधिक खराब हो गए हैं। सम्बंधित विभाग द्वारा खानापूर्ति करने के लिए मिट्ठी से गड्ढ़ों को भर दिया जाता है, जिससे सारा दिन सड़क पर धूल उड़ती रहती है जिससे दुकानदारों को सांस की बीमारियां हो रही है। लोगों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन (रजि.), हरियाणा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लव बदवार ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द नए सिरे से सड़क का निर्माण करवाया जाए, तब तक प्राथमिकता के आधार पर सड़क की शीघ्र ही मरम्मत करवाई जाए।
Comments