खाद कालाबाजारी करने वाले को सीएम फ्लाइंग ने रंगे हाथ पकड़ा

Khoji NCR
2022-01-17 13:54:53

हथीन/माथुर : छेत्र में लंबे अरसे से खाद कालाबाजारी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने सोमवार को मंडकोला स्थित निजी खाद भंडार पर छापा मारकर कालाबाजारी करने वाले

क खाद विक्रेता को रंगे हाथों पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ खाद कालाबाजारी एवं अन्य अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद स्टाफ ने छापेमारी दस्ता तैयार किया। दस्ते में निरीक्षक जगदीश, सतबीर सहायक उप निरीक्षक, मंडकोला चौकी प्रभारी कैलाश चंद एवं पलवल के तहसीलदार संजीव नागर को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट रखा गया। शिकायत मिली थी कि 45 किलो ग्राम का इफको यूरिया बैग जिसका सरकारी रेट 266 रुपये 50 पैसे है। 300 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी आधार पर फर्जी ग्राहक बनाकर उप निरीक्षक सतबीर को एक नोट दो सौ रुपये का और दूसरा नोट सौ रुपये का दिया गया। दोनों नोटों के नम्बर नोट करके रखे गए और उन पर डयूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षर कराए गए। नियोजित ढंग से उप निरीक्षक सतबीर ने मंडकोला स्थित रतन खाद भंडार से एक बैग खरीदा। विक्रेता ने 300 रुपये देकर बेग दिया। उपनिरीक्षक सतबीर ने छापेमारी दस्ता को इशारा किया। उसका इशारा मिलते ही छापामार दस्ता ने डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ खाद भंडार पर छापा मारा। विक्रेता से टीम द्वारा दिए गए करेंसी नोट मिल गए। कालाबाजारी से खाद बेचने वाले विक्रेता की पहचान जगमोहन पुत्र रतन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कालाबाजारी अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छापेमारी टीम के इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि विक्रेता ने 300 रुपये में खाद का बैग बेचा है। जबकि बैग की दर सरकार ने 266 रुपये 50 पैसे निर्धारित की हुई है। छापेमारी के समय कृषि विभाग के कुलदीप भी मौके पर मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News