तावडू, 17 जनवरी (दिनेश कुमार): हरियाणा के सभी जिलों में सांय 6 बजे बाजार बंद करने का सरकार ने आदेश कर दिया है। जबकि जिला नूंह में यह आदेश न आने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शहर में सांय 6 बजते
ी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर देते हैं। जबकि कुछ दुकानें खुली होती हैं, जिन्हें पुलिस प्रशासन बंद करा देता है। स्थानीय एसडीएम सुरेन्द्र पाल ने बताया कि जिला उपायुक्त के यहां से अभी कोई आदेश नहीं है। इसलिए वह किसी की दुकान बंद नहीं करा सकते। वहीं दूसरी ओर एसडीएम ने बताया कि साप्ताहिक अवकाश को लेकर व्यापारी वर्ग उनसे मिला था और मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश रखने की बात कही थी। लेकिन अब कुछ दुकानदार रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखने की बात कह रहे हैं। दुकानदारों का मानना है कि पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश रविवार का है। जबकि व्यापारी वर्ग अपने निजि स्वार्थ के लिए तावडू में मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश रखता है। देश में इस समय महामारी फैली हुई है, लेकिन तावडू के व्यापारी वर्ग को उससे कोई डर नहीं। उन्हें तो मंगलवार को दिल्ली जाकर दुकान का सामान लाना होता है। इस महामारी के दौर में दुकान के सामान के साथ-साथ वह महामारी भी अपने साथ लेकर आते हैं। जिससे पूरा क्षेत्र परेशान होता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में मिटिंग कर निर्णय लिया जाएगा कि साप्ताहिक अवकाश कब रखा जाए।
Comments