तावडू, 17 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव गुढी की 1 विवाहिता ने ससुराल पक्ष के 5 लोगों पर दहेज उत्पीडन सहित विभिन्न आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीडित विवाहिता की शिकायत पर नामजद 5 लोगों के खिलाफ विभ
िन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गांव गुढी निवासी 1 विवाहिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका विवाह मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार 13 नवंबर 2016 को जिला अलवर के गांव भंडवाडा निवासी सद्दीक से हुई थी। उसके परिवार वालों ने शादी में क्षमता अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन दहेज के लालची किस्म के उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे। सददीक, रिहाना, माफिया, नूर मोहम्मद, ऐमना ने कुछ दिनों बाद ही उसे जानबूझकर मानसिक तौर से प्रताडित करना शुरू कर दिया। सददीक, रिहाना, माफिया, नूर मोहम्मद, ऐमना कहने लगे कि उसके परिवार वालों ने उन्हें लूट लिया और फोरचूनर गाड़ी व 31 लाख रुपये के कई रिश्ते आये थे। उक्त ने उससे बार-बार अपने मायक से और ज्यादा रुपये व गहने लाने के लिए ताने मारकर उसके ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जो वह शुरू में ही इनके द्वारा दिये गये तानों को सहन करती रही। लेकिन जब उनकी मागें दिन प्रतिदिन बढती गई और लालच में मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। उसके परिवार वालों ने काफी समझाया तो ससुराल वालों ने गलती मान दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया। लेकिन गत 10 अगस्त 2017 को फिर से उसके साथ दहेज बाबत मारपीट की। उक्त ने उससे 2 भैंस खरीदने के लिए उसकी मां से पैसे मंगाए। जब उसने भैंसो के लाकर दे दिए, लेकिन जब उसने पैसों को वापिस मांगा तो उक्त ने उसे बुरी तरह मारपीट व बदसलूकी की तथा घर से निकाल देने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित विवाहिता की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments