तावडू, 17 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव जौरासी में 1 व्यक्ति ने गांव के ही 1 व्यक्ति पर गांव के पंचायती भैंसा को चोटिल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गांव के व्यक्ति की शिकायत पर नामजद व्यक्त
ि के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव जौरासी निवासी किशनलाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके गांव में पंचायत की तरफ से करीब 5-6 साल से 1 भैंसा छोड़ रखा है। उसी के गांव के आकाश ने भी अपना खुद का भैंसा रखा हुआ है। उसने कई बार गांव के पंचायती भैंसा को पीटा है। जिस पर गांव वालों ने उसको कई बार समझाया। गत 16 जनवरी को वह व उसी के गांव के सुरेन्द्र सिंह व विजय घूमनेे के लिए जा रहे थे। जब वह सायं करीब साढे 5 बजे मवासी होस्पिटल के पास पहुंचे तो गंाव का पंचायती भैंसा सडक़ के किनारे खड़ा था तथा उसकी पूछ को किसी हथियार द्वारा काटा हुआ था। धारदार हथियार के गहरे घाव थे तथा खून बह रहा था। जब उन्होंने अपने तौर पर छानबीन की तो आकाश के घर के सामने काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ था। जिससे साफ होता है कि आकाश ने ही भैंसा को चोट मार कर ही घायल किया है। पुलिस ने किशनलाल की शिकायत पर आकाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments