होडल, डोरीलाल गोला गांव खिरबी निवासी अधिवक्ता व उसके पिता के खिलाफ गांव के सफाई कर्मचारी की शिकायत पर होडल थाना पुलिस द्वारा 28 दिसंबर 2021 को दर्ज किए गए मारपीट व छेडछाड के मामले का विरोध जताते ह
ए शुक्रवार को अधिवक्ता कामकाज ठप कर हडताल पर रहे। होडल बार एसोसिएशन के साथ-साथ हथीन व पलवल बार एसोसिएशन के अधिक्ता भी उनके समर्थन में हडताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने यहां पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर मामले को रदद कराने की मांग की है। अधिवक्ताओं की हडताल के कारण कोर्ट परिसर में होने वाले कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहे। होडल थाना पुलिस ने 28 दिसंबर को गांव खिरबी निवासी सफाई कर्मचारी रतन की शिकायत पर गांव के पूर्व सरपंच पति महेंद्र व उसके बेटे अधिवक्ता जीतराम के खिलाफ मारपीट, छेडछाड व जाति सूचक शब्द कहने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अधिवक्ता व उसके पिता के खिलाफ दर्ज हुआ मामला जब होडल बार एसोसिएशन के समक्ष पहुंचा तो अधिवक्ता ने इस मामले की विरोध किया। अधिवक्ता इस मामले में होडल डीएसपी सज्जन ङ्क्षसह से मिले और मामले को रदद करने की मांग करने लगे। डीएसपी ने जब मामले को रदद नहीं किया तो अधिवक्ताओं में पुलिस के प्रति रोष व्यप्त हो गया। पुलिस से नाराज अधिवक्ता शुक्रवार को कामकाज बंद कर हडताल पर चले गए। होडल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के समर्थन में पलवल व हथीन बार एसेसिएशन के अधिवक्ता भी हडताल पर रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेश चंद सौरोत ने बताया कि अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ छेडछाड व मारपीट का पुलिस ने झूठा मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि होडल डीएसपी सज्जन ङ्क्षसह ने मुकदमा कैंसिल करने का हमें अश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक मुकदमा कैंसिल नहीं हुआ। पुलिस जानबूझ कर अधिवक्ता व उसके पिता के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर उन्हें फसाने की फिराक में है। अधिवक्ताओं ने यहां पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा है पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करें और अगर मामला झूठा है तो शिकायत कत्र्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक पुलिस मामले को कैंसल नहीं करेगी तब तक उनकी हडताल जारी रहेगी। इस मौके पर अधिवक्ता विनय बंसल, इंद्रजीत भारद्वाज, अमित कुमार, शिवकुमार, राकेश, बहादुर ङ्क्षसह के अलावा अन्य अधिवक्ता ने इस हडताल में हिस्सा लिया।
Comments