सीआइए पुलिस ने दो गाडियों से बरामर किया सैकडों क्विंटल गांजा

Khoji NCR
2022-01-14 14:12:26

होडल, डोरीलाल गोला होडल व पलवल सीआइए पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुखबर की सूचना पर नेशनल हाइवे करमन बॉर्डर के निकट नाका लगाकर दो वाहनों से सैकडों क्विंटल नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद किया है। घटना क

सूचना मिलते ही होडल डीएसपी सज्जन सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर ड्यटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायाव तहसीलदार प्रेम प्रकाश मौजूद रहे। पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ दोनों गाडियों को जप्त कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। होडल सीआइए प्रभारी जंगशेर ने जानकारी में बताया कि पलवल सीआइए पुलिस को मुखबर द्वारा सूचना मिली कि पलवल जिले में नशीला पदार्थ (गांज) की तस्करी करने वाले छत्तीसगढ से गाडियों में भारी मात्रा में गांजा लेकर हरियाणा सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना मिलते ही होडल व पलवल सीआइए पुलिस ने करमन बॉर्डर पर नाका लगाकर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। जैसे ही गांजा से भरी गाडियां पुलिस नाके पर पहुंची वैसे ही पुलिस ने दोनों सिफ्ट व बुलेरो गाडी को चैकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस ने जब दोनों गाडियों की चैकिंग की तो पुलिस ने दोनों गाडियों में से 1 क्विंटल 37 किलो 940 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस नशीले पदार्थ के साथ गांव विघावली पलवल निवासी हरवंश, गांव धतीर निवासी उमेद व गांव कलसाडा निवासी ज्ञान ङ्क्षसह को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में होडल के नायव तहसीलदार प्रेम प्रकाश को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समझ कार्यवाही को अमल में लाते हुए गांजा को सीज कर दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे अपराधी:- अपराध को अंजाम देने के लिए अपराधी नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह सैकडों क्विंटल मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ी गई गाडियों में अपराधी ने गांजा इस तरह छिपाया हुआ था कि उस गाडी में अंजान व्यक्ति की बैठ जाए तो उसे यह पता ना चले की इसमें इतनी मात्रा में मादक पदार्थ भरा हुआ है। मादक पदार्थ से भरी गाडी को सीआइए पुलिस ने जब चैकिंग के लिए रोका तो पुलिस को एक बार तो ऐसा ली की उन्हें सूचना गलत मिली है जब पुलिस ने गाडी की बारिकी से जांच की तब पुलिस को गाडी में से सैकडों क्विंटल गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बुलेरो गाडी छत को तोडकर व गाडी की सीटों को बाहर निकालकर सीटों के नीचे लगी लोहे की चद्दर के नीचे से सैकडों क्विंटल गांजा बरामद किया।

Comments


Upcoming News