तावडू, 14 जनवरी (दिनेश कुमार): शहर व क्षेत्र में सूर्य उत्तरायण होने के साथ दान-पुण्य के पर्व की शुरूआत गुरूवार लोहडी से हुई। अग्रि पूजन के पर्व लोहडी पर कोविड प्रोटाकोल के चलते सामुहिक लोहडी नह
ं मनाई गई। जबकि लोगों ने अपने घरों में सगे संबंधियों व इष्ट बंधुओं सहित लोहडी पर्व श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया। शहर के वार्ड नंबर 14 में स्थित श्रीसाईं धाम मंदिर में साईं भक्तों ने श्रद्धा व हर्षोल्लास से लोहडी पर्व मनाया। गुरूवार सांय भक्तों ने लोहडी पर्व पर अग्रि प्रज्जवलित कर प्रशाद का भोग लगा भक्तों में प्रशाद वितरित किया गया। श्रीसाईं बाबा धाम एंव संस्थान ट्रस्ट की उपप्रधान नेहा रानी ने कहा कि अपनी संस्कृति अनुसार कार्य करने चाहिएं और अपने बच्चों को भी उस बारे में विस्तार से बताना चाहिए। इस अवसर पर पवन रेवाडिया, ममता मंगला, श्रीसाईं बाबा धाम एंव संस्थान ट्रस्ट के प्रधान डाक्टर एन मैहंदीरत्ता, मंदिर के पुजारी धर्मेन्द्र आचार्य, अशोक कुमार, मोना हसीजा, अंजु शर्मा, गौरी मैडम, लवली ढल्ल, सुमन रानी आदि मौजूद थे।
Comments