तावडू, 14 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव सराय में स्थित लेमनट्री होटल में शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक नूंह वरूण सिंघला ने पत्रकारों को लंच पर बुला कर नववर्ष व मकर सक्रांति की शुभकामनाएं
दी। वहीं डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार व पुलिस जनता के सहयोग के लिए सडकों पर रहते हैं। पुलिस व मीडिया का अच्छा तालमेल रहे, जिसको लेकर इस तरह के आयोजन प्रशासन द्वारा समय-समय पर किए जाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सरकार द्वारा 10 थानों में 112 नंबर की 20 गाडय़िां चलाई जा रही हैं। इन गाडियों से क्राइम में कमी आई है, इन गाडियों पर तैनात जवान सूचना मिलने के तुंरत बाद ही मौके पर पहुंच जाते हैं। यह जवान छोटी-मोटी घटनाओं को मौके पर ही सुलझा देते हैं। जिससे बडी घटना का अंदेशा भी खत्म हो जाता है। उन्होंने बताया कि छोटी-मोटी घटना लडाई-झगडा व अन्य साथ-साथ निपटान न होने पर बडी घटना का रूप ले लेती थी। अब मौके पर पुलिस की गाडी पहुंचना और छोटी-मोटी घटनाओं को मौके पर निपटाने से जहां जनता को सहयोग मिला है, वहीं जनता पुलिस का आभार व्यक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिला लेवल व उच्च स्तर पर सम्मानित भी किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग शराब का सेवन कर झूठी सूचना देकर पुलिस को भ्रमित करते हैं, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस इन लोगों को माफ कर रही है, लेकिन समय रहते इन्होंने सुधार नहीं किया तो नियामानुसार इनके खिलाफ भी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
Comments