तावडू में वध के लिए ले जाई जा रही 2 गाय कराई मुक्त, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2022-01-14 13:53:19

तावडू, 14 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव धुलावट टूल टैक्स के समीप 1 व्यक्ति को पुलिस व बजरंगदल की टीम ने गौवध करने के लिए ले जाई जा रही 2 गाय व गाडी सहित काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद व्यक्ति के ख

लाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। शहर के वार्ड नंबर 4 निवासी हिमांशु ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह बजरंग दल का सदस्य है और उसे सूचना मिली कि जिला फरीदाबाद के गांव तिलपट निवासी मनजेश कुमार उर्फ सोनू गौकशी का धन्धा करता है। जो आज भी पिकअप गाडी में गौधन भरकर गौकशी करने के लिए नरेला कुण्डली बार्डर दिल्ली से गौधन भरकर केएमपी धुलावट टोल टैक्स से होते हुये गांव सिलखो से सारेकलंा राजस्थान जाऐगा। टीम व पुलिस टीम ने सूचना पर धुलावट टोल पर नाकाबन्दी कर दी। पिकअप गाडी कुछ समय बाद आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रूकने का ईशारा किया तो गाडी चालक उतरकर भगाने की कोशिश करने लगा। जिसको टीम ने काबू कर लिया। जिसने अपनी पहचान फरीदाबाद के गांव तिलपट निवासी मनजेश कुमार उर्फ सोनू के रूप में कराई। गाड़ी को चैक किया तो 2 गाय दुबली पतली रस्सियों से बंधी हुई मिली। पुलिस ने मनजेश कुमार उर्फ सोनू के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News