तावडू, 14 जनवरी (दिनेश कुमार): शहर के बिलासपुर रोड से 1 व्यक्ति से 2 लोगों ने हथियार के बल पर 55 हजार रूपए छीन लिए व 1 पटवारी के खिलाफ दी शिकायत वापिस लेने की बात कह कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प
डित व्यक्ति की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिला गुरूग्राम के गांव पातली निवासी नरेन्द्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह गत 13 जनवरी को अपने मित्र गांव डींगरहेडी निवासी धर्मेन्द्र जो उसके साथ रिलायंस कम्पनी में नौकरी करता है को 60 हजार रूपए देने के लिए जा रहा था। जब वह बिलासपुर से तावडू रोड पर आया तो 1 बुलेरो गाडी उसके पास आकर रुकी और गाडी में से 2 व्यक्ति उतर कर उसके पास आए। उक्त ने उससे कहा कि जो डीसी रेट के पटवारी कर्मबीर के खिलाफ उसने शिकायत लगाई हुई है, उसे वापिस ले ले। उक्त में से 1 व्यक्ति ने उसकी छाती पर हाथ मारा और कहा की चैन खोलो इसमें क्या है। उसकी लैदर की जैकेट की दोनों जेबों में 55 हजार रुपये रखे हुए थे। उक्त ने उससे हथियार के बल पर 55 हजार रूपए छीन लिए और धमकी दी कि रूपए के बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने नरेन्द्र की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments