कैलाश नाथ,। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है। आने वाली लिस्ट में तीन विधायकों की टिकट कटनी तय है। जैसा कि उम्मीद थी कि कांग्रेस बड़े पैमाने पर विधायकों
के टिकट काट सकती है, लेकिन अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है। पहली लिस्ट में मलोट से विधायक व डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी का टिकट कटना तय माना जा रहा है। पार्टी आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आई बठिंडा देहाती की विधायक रुपिंदर कौर रूबी को मलोट से टिकट दे सकती है, जबकि मोगा से डा. हरजोत कमल का टिकट कटना तय है। पार्टी यहां से फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट देने का मन बना चुकी है। सूत्रों के अनुसार सुजानपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुनाथ सहाय पुरी के बेटे नरेश पुरी को लेकर जो पेंच फंसा था, वह सुलझ गया है। अब कांग्रेस नरेश पुरी को ही टिकट दे रही है। इसी प्रकार से जालंधर वेस्ट से विधायक सुशील रिंकू ही पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। इस सीट पर मोहिंदर सिंह केपी दावा ठोक रहे थे, लेकिन बदले हालात में अब केपी आदमपुर सीट से टिकट मांग रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल का नाम लहरा सीट से ही गया है, लेकिन भट्ठल अपने बेटे राहुल इंदर भट्ठल के लिए टिकट मांग रही हैं। इसी प्रकार पटियाला देहाती से विधायक व कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा का नाम भी फाइनल है, लेकिन वह अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं। इन दोनों ही सीटों पर पार्टी बेटों को एजडस्ट कर सकती है। गढशंकर सीट को लेकर मामला फंसा हुआ है, क्योंकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू मिनीशा मेहता को टिकट दिलवाना चाहते हैं, जबकि सुनील जाखड़ यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान अमरप्रीत सिंह लाली को लेकर अड़े हुए हैं, इसलिए इस सीट को पेंडिग डाल दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी विधायकों को लेक बड़े स्तर पर कोई बदलाव नहीं कर रही है। विजय इंदर सिंगला भी संगरूर, मनप्रीत बादल बठिंडा, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग गिद्दड़बाहा से ही चुनाव लड़ेंगे। बल्लुआणा से नत्थु राम का टिकट कटना लगभग फाइनल है। इस सीट से पार्टी महिला उम्मीदवार राजिंदर कौर को उम्मीदवार बना सकती है। राजिंदर कौर पिछली बार भी टिकट की दावेदार थी। इसी प्रकार अटारी से तरसेम डीसी का टिकट कटना भी लगभग तय है। खडूर साहिब से रमनजीत सिंह सिक्की का टिकट अटका हुआ है, क्योंकि खडूर साहिब से सांसद जसबीर डिंपा इस सीट से दावेदारी पेश कर रहे हैं। कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन व राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं। उनका टिकट भी कादियां से तय माना जा रहा है। बाजवा ने तो प्रचार भी करना शुरू कर दिया है। हालांकि पार्टी अभी गुरहरसहाय, फाजिल्का, जलालाबाद, पटियाला शहरी, लंबी जैसी हाट सीटों पर कोई फैसला नहीं लेने जा रही है।
Comments