हथीन/माथुर : अपराधियों पर नकेल कसती हुई जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के कुशल मार्ग-दर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ ने एक आरोपी को चोरी की बाईक सहित गिरफतार किया जिसे पेश अदालत कर न्याय
क हिरासत में भेजा गया है। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में तैनात एएसआई सिकंदर के नेतृत्व में गठित टीम क्राईम गस्त पडताल जीटी रोड फ्लाई ओवर के नीचे सैक्टर 2 ईलाका थाना शहर पलवल मौजुद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसके पास चोरी की हुई मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्पैलण्डर है जो मोटर साईकिल को बेचने की फिराक मे बल्लभगढ़ की तरफ से पलवल शहर की तरफ आएगा अगर अभी यहां पर नाकाबंदी की जाए तो चोरी की मौटरसाईकिल समेत काबु आ सकता है। सूचना पर तुरंत प्रभाव से नाकाबदी शुरु की जो इसी दौरान एक नौजवान लडका मोटर साईकिल स्पेलण्डर पर सवार होकर पलवल की साईड आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस पार्टी ने मोटर साईकिल को रोकने का इशारा किया, जो पुलिस पार्टी को देखकर एक दम मोटरसाईकिल को वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा जिस को बमुश्किल काबू किया गया। आरोपी की पहचान नकुल पुत्र हेतराम निवासी साचौली थाना कोसी जिला मथुरा के रूप में हुई। आरोपी से बरामद मोटर साईकिल पर दोनो साईड कोई नम्बर प्लेट नहीं मिली तथा आरोपी मोटरसाइकिल बारे कोई कागजात पेश ना कर सका। मोटर साईकिल पर अंकित इंजन एवं चैसिज नम्बर के आधार पर साईबर सेल से पता करने पर बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में मुकदमा नम्बर 886, 09 दिसंबर को अपराध 379 भादस थाना कोसाम्बी जिला गाजियाबाद में चोरी की धारा के अंतर्गत दर्ज होना पाया गया। मोटरसाईकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर पलवल में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को पेश अदालत किया गया जहां से माननीय अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।
Comments